अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन
योग हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि हमारा जीवन जीने का तरीक़ा
स्वामी रामदेव ने योग को हमारे जीवन में उतारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से UN में जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जतायी
आज के वक़्त में 200 से अधिक देशों में ये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है
आज की भागदौड़ की ज़िंदगी योग हमारी ऊर्जा का स्रोत
कोरोना काल में जब तक वैकसीन नहीं आयी थी तब तक योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण साधन बना रहा
1121 जगह को चिन्हित कर वहाँ पर योग और व्यायामशाला खोली गई
714 से ज़्यादा व्यायामशाला में योग और शारीरिक व्यायाम किया जाता है
आने वाले 60 दिनों में 100 और व्यायामशाला खोलेगी सरकार
अब तक 877 योग सहायकों की भी नियुक्ति की गई
योग सहायक योग सिखाने के बाद चार बजे तक डिस्पेंसरी में भी अपनी सेवाएँ देंगे
योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर उनको और मज़बूत किया जाएगा