प्रेस नोट
रोहतक ।स्वतंत्रता सेनानियों , शहीद सैनिकों की वीरनारियों और पूर्व सैनिकों को डॉक्टर दिवस पर किया सम्मानित।
दिल्ली रोड स्थित तिलक नगर रोहतक के स्मार्ट स्टोर के प्रबंध निदेशक नरेश मुंजाल और उनके स्टाफ के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों ,शहीद सैनिकों के आश्रितों,,पूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को स्मार्ट स्टोर के सौजन्य से शॉल , पानी बॉटल और तिरंगे झंडे आदर सहित भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह जाखड़ की धर्मपत्नी मुखत्यारी देवी ने भावनाप्रद भजन सुना कर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । योग शिक्षिका दया आर्या ने राष्ट्रभक्ति के गीत सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया ।
इस मौके पर डॉक्टर रविंद्र नांदल ने सभी को जल बचाने की कई युक्तियां बतायी और उन पर अमल करने का आव्हान किया। सम्मान समारोह में खरावड़ के शहीद सिपाही ओम प्रकाश की वीरनारी धनपति देवी, बोहर के शहीद सतपाल की धर्मपत्नी प्रेमकौर, सांघी के शहीद नायक समुंदर सिंह हुड्डा, सेना मेडल के भाई रामफल हुड्डा ,स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह जाखड़ की धर्मपत्नी श्रीमती मुख्त्यारी देवी, स्वतंत्रता सेनानी नाहनु राम की पुत्रवधू राजबाला , सूबेदार ईश्वर सिंह ,सीपीओ किशन लाल, शिक्षा अधिकारी जितेंद्र खत्री ,पूर्व आकाशवाणी डायरेक्टर धर्मपाल मलिक, राजवीर मलिक ,कैप्टन जगबीर मलिक, कैप्टन सतबीर सिंह ,प्रिंसिपल रणवीर नरवाल ,राजवीर राज्याण, सहित 45 पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों के आश्रितों,
, समाज सेवकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने स्मार्ट स्टोर की जनरल मैनेजर नरेश मुंजल और उनकी पूरी टीम को इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें इस प्रकार के राष्ट्रभक्ति के कार्य करते रहने की प्रेरित किया। इस मौके पर सूबेदार चंद्रभान ,प्रिंसिपल उर्मिला चौधरी , ताऊ वेदपाल नैन, ,रोहतक पूर्व सैनिक संघ के जिला प्रधान ,सिलक राम लठवाल ,नरेश शर्मा ,गुलाब वर्मा , नरेंद्र सिंह,उषा रानी ,रामरति मलिक, डॉक्टर प्रवीण खत्री, मिथिलेश हुडा सहित बड़ी संख्या में नर नारी उपस्थित रहे।