समर कैंप के तीसरे दिन घुसकानी के रा.उ.वि. के विद्यार्थियों ने सीखा स्वच्छता का महत्व
स्वच्छता का महत्व
गांव घुसकानी के राजकीय उच्च विद्यालय में समर कैंप के तीसरी दिन चलाया स्वच्छता अभियान
विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के आस-पास की सफाई कर किया कचरे का प्रबंधन
स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक : शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू
भिवानी, 03 जुलाई : विद्यार्थियों का मन और मस्तिष्क चंचल होता है, जिसे यदि सही दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाए तो उसके सुखद परिणाम भविष्य में निश्चित तौर पर सामने आते है। ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत विद्यालयों में रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
इसी निर्देशानुसार जिला के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी में समर कैंप के दौरान रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनाया जा सकें। इसी कड़ी में समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को गांव घुसकानी के राजकीय उच्च विद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार की देखरेख में विद्यार्थियों ने फालसा इको क्लब के नोडल अधिकारी विनोद पिंकू पीटीआई व इको क्लब छात्र सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष सफाई अभियान चलाया।इस दौरान विद्यार्थियों ने ना सिर्फ कचरा उठाया, बल्कि उसका प्रबंधन भी किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि समर कैंप के दौरान उनके विद्यालय में रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को एक सभ्य नागरिक भी बनया जा सकें।
पिंकू ने कहा कि स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास को भी साफ-सुथरा रखना। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की आदत हमें बहुत सी बीमारियों से बचाती है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वे ना केवल स्वयं स्वच्छता की आदत को अपनाएं, बल्कि अपने परिजनों वे आस-पड़ौस के लोगों को भी इस बारे प्रेरित करें।
मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वच्छता का संबंध केवल शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। स्वच्छ रहने का एक छोटा सा प्रयास हमारे जीवन की गुणवत्ता पर बड़ा प्रभाव डालता है।
इस अवसर पर मुकेश सांगवान, लक्ष्मी देवी, अनिल शर्मा, गुड्डी देवी, अनिल हिंदी अध्यापक, प्रवेश कुमारी, विजेंद्र सिंह, नवीन ढांडा, सुरेंद्र सिंह, ममता रानी, जोगेंद्र सिंह, बिमला देवी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।