IAS Coaching

हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट के पदाधिकारियों ने की मीटिंग ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट के पढ़ाधकारियों की मीटिंग पावर हाउस 33 केवी लोहार माजरा में यूनिट प्रधान जोगिंद्र सिंह ने की, जिसका संचालन यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने किया । यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा की बिजली विभाग के कर्मचारियों की मांगों का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ, कई बार बिजली मंत्री व निगम मैनेजमेंट से कई बार बातचीत हुई है लेकिन समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ जिसके विरोध में कल सभी सब डिवीजनो पर गेट मीटिंग करके उपमंडल अधिकारीयों को ज्ञापन चारों निगम मैनेजमेंट के नाम सौंपा जाएगा ।

मीटिंग में सब यूनिट ऑपरेशन प्रधान मुकेश गौस्वामी, यूनिट सचिव सुरेंद्र कुमार, सब अर्बन सब यूनिट प्रधान फ़कीर चंद , सब यूनिट सचिव मोहिंदर वर्मा , पंकज पूरी , सौरभ पठानिया, दिनेश कुमार, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल