Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बनने के बाद करनाल पहुँचे मनोहर लाल का जोरदार स्वागत,कहा मैं नहीं आप सब मंत्री बने हो ।

चंडीगढ़,(राणा) । करनाल में मनोहर लाल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे हैं , मनोहर लाल से मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश था। मनोहर लाल पहले करनाल के घरौंडा के कोहंड गांव में पहुंचे, ये गांव नेशनल हाईवे पर ही स्थित है। कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। मनोहर लाल भी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए नजर आए। उसके बाद मनोहर लाल का काफिला आगे बढ़ा और वो करनाल के नमस्ते चौक पर पहुंचे , जहां पर कार्यकर्ता उनके स्वागत किया। मनोहर लाल कार्यर्ताओ को संबोधित करते हुए भी नजर आए, उन्होंने कहा कि मैं नहीं आप सब मंत्री बन गए हैं । 

दोनों विभाग मोदी जी ने जो दिए हैं वो मुझे नहीं बल्कि करनाल की जनता पर भरोसा करके दिया है ।उन्होंने कहा कि भाव वही है, भूमिका अलग है ।

 

पब्लिक को वही भूमिका रखनी है मैं भी मनोहर लाल । उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हरियाणा की 5 लोकसभा में से 3 को मंत्री बना दिया है, हरियाणा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी को लेकर कहा कि जो पसीना बहाया है, वो पसीना सूखने नहीं देना है साढ़े 3 महीने हैं , मेहनत करनी है और तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाकर रिकॉर्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने झूठी बातें करके लोगों को बरगलाया है, एक समाज उनके बहकावे में आ गया , आपने जाना है और समझाना है कि कोई सविधान में कोई बदलाव नहीं होना। कांग्रेस के इस आरोप की निंदा भी मनोहर लाल ने की।

जो पसीना बहाया है, उसे सूखने नहीं देना , मोदी जी ने की नेहरू जी के रिकॉर्ड की बराबरी, तीसरी बार सरकार बनने का किया दावा

उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पीएम बनकर मोदी जी ने जवाहर लाल नेहरू के बराबर रिकॉर्ड बनाया है । वहीं हरियाणा में भी रिकॉर्ड बनेगा और बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनेगी। उसके बाद वो बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे जहां पर भी बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। बहराल बात साफ है चुनावी मौसम हरियाणा में फिर से शुरू होने वाला है, क्योंकि विधानसभा चुनाव है देखना ये होगा कि आने वाले समय में हरियाणा में क्या कुछ राजनीतिक हलचल देखने को मिलती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल