IAS Coaching

कुरुक्षेत्र पुलिस सीआईए- 2 टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

   कुरुक्षेत्र । जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने दुकानदार से फिरौती मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी मित्रपाल उर्फ़ काली वासी जाजनपुर जिला कैथल व अंकित कुमार वासी अरनैचा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।            

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 1 अप्रैल 25 को आशीष गोयल वासी पेहवा ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पेहवा में मोबाईल सर्विस की दुकान है। दिनांक 6 मार्च को समय करीब 1 बजे काली वासी जाजनपुर उसकी दुकान पर आया और आते ही उसने अपना फ़ोन को उसके कान पर लगाकर कहा कि दिलबाग उर्फ़ बग्गा वासी हेलवा से बात कर। जब उसने दिलबाग उर्फ़ बग्गा से बात कि तो अगर उसने कहा कि  सही सलामत रहना है तो उसको खर्चा देना होगा। दिंनाक 30 मार्च को काली फिर से दुकान पर आया और फ़ोन पर बात करते हुए उससे 1 लाख रुपये की मांग की। उसने इस बार पैसे ना दिए तो जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।         

          दिनांक 3 अप्रैल 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी मित्रपाल उर्फ़ काली वासी जाजनपुर जिला कैथल व अंकित कुमार वासी अरनैचा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

मर्डर मामले में जेल बन्द है मुख्य आरोपी दिलबाग उर्फ़ बग्गा वासी हेलवा: मोहन लाल

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी पेहवा के व्यापारी मर्डर मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बन्द है। आरोपी दिलभाग जेल से अपने साथियों मित्रपाल उर्फ़ काली व अंकित कुमार को फोन करके व्यापारियों से फिरौती मांगने के लिए भेजता है। दिनांक 1 अप्रैल अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने जेल विभाग के साथ मिलकर जेल में सर्च अभियान चलाकर आरोपी दिलभाग से मोबाईल फोन बरामद किया था तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज आरोपी को जेल अधिकारियों के हवाले कर दिया था।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Columbus
+7°C
Cloudy sky
5.2 m/s
66%
766 mmHg
Weather Data Source: Wetter Labs

राशिफल