कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शरनजीत सिंह, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार व महिला सिपाही सोनिया मीना की टीम ने पेहवा मेले में महिला से सोने की चैन चोरी करने के आरोप में जोलिया जिला संगरूर व साधोहेडी जिला पटियाला वासी दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar