Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

  कुरुक्षेत्र,(राणा) । ज़िला पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के आरोपी शुभम उर्फ़ साहिल पुत्र हरदीपदीपक पुत्र कुलदीप व नितेश उर्फ़ नितिन पुत्र सूरज पाल वासीयान प्रेम नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।            

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में जय प्रकाश वासी आजाद नगर ने बताया कि 4 जुलाई की रात को 11-30 बजे उसके मोबाईल पर व्हट्सएप कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। उसके बाद करीब 12-18 पर उसके मोबाईल पर वाइस रिकॉर्डिंग मैसेज आया जिसमे पैसे देने तथा जान से मारने की धमकी दी। सुबह उन्होने देखा कि गेट की लाइट टूटी हुई थी, कार की डिग्गी पर गोली लगी थी तथा घर के फर्श पर गोलियों के खोल पड़े हुए थे। उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सुचना पर पुलिस के अधिकारीयों ने मौका पर पहुंचकर जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी।     

    एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-निर्देश में सीआईए-2 ने सुलझाया मामला ।

शुभम उर्फ़ साहिल पुत्र हरदीप, दीपक पुत्र कुलदीप व नितेश उर्फ़ नितिन पुत्र सूरज पाल वासीयान प्रेम नगर कुरुक्षेत्र को किया गिरफ़्तार 

दिनांक 10 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में पीएसआई प्रमोद कुमार की टीम ने कारवाई करते हुए मामले के आरोपी शुभम उर्फ़ साहिल पुत्र हरदीप, दीपक पुत्र कुलदीप व नितेश उर्फ़ नितिन पुत्र सूरज पाल वासीयान प्रेम नगर कुरुक्षेत्र को ब्रह्मा चौंक कुरुक्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

राहुल व शुभम ने दिया वारदात को अंजाम ।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में जानकरी मिली है कि घटना के दिन आरोपी राहुल व शुभम ने मोटरसाईकिल पर आजाद नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाई थी। इनके बाकी साथी भी आसपास एरिया में रेकी कर रहे थे। आरोपी राहुल की गिरफ्तारी बकाया है।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी हैं मामले दर्ज

          प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपी शुभम के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में वर्ष 2020 में मारपीट का तथा वर्ष 2021 में डकैती का मामला दर्ज है। आरोपी राहुल के खिलाफ वर्ष 2018 में जिला कुरुक्षेत्र के महिला थाना में किडनैपिंग, पोक्सो का मामला तथा एक मामला आर्म्स एक्ट का दर्ज है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल