Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

नंदलाल चावला को कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा: किरण चौधरी

नंदलाल चावला को उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा: किरण चौधरी
नंदलाल चावला व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस
रक्तदान शिविर व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित
भिवानी, 23 जून। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन स्व. नंदलाल चावला के 16वें व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण व रक्तदान  शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए पार्षद व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  विनोद चावला ने बताया कि कार्यक्रम  का शुभारंभ तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने नगर परिषद के प्रांगण में पौधारोपण व नंदलाल चावला की प्रतिमा पर पुष्पार्पित करके किया।
विधायक किरण चौधरी ने कहा कि स्व. नंदलाल चावला ने नगर परिषद के चेयरमैन रहते हुए भिवानी शहर के विकास के लिए अनेक कार्य किए। वे एक ईमानदार और साफ छवि के व्यक्तित्व वाले थे, वे सभी पार्षदों व नगर परिषद के स्टाफ सदस्यों को साथ लेकर चलते थे। इसे के साथ-साथ वे निडर भी थे जिसके चलते उन्होंने  भू माफियाओं के आगे अपने घुटने नहीं टेके और ईमानदारी की मिसाल पैदा की। जिसके कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। विनोद चावला ने बताया कि इस दौरान कमला नगर स्थित दुर्गा मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष बिजेन्द्र बडग़ुर्जर व रक्तवीर राजेश डूडेजा ने शिरकत की और रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।
शिविर में एएमएस बाड़सा अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 42 युनिट रक्त एकत्रित किया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला जी उद्गार व्यक्त करते हुए कहा उन्हें अपने पिता के किए हुए कार्य पर बहुत गर्व है और हम भी उसी राह पर चलते हुए अपना जीवन समाज की भलाई और श्रेष्ठ कार्य में लगाने के लगाने के लिए प्रयासरत हैं हमें अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करना बड़ा विशेष कार्य लगा इस अवसर पर नंदलाल चावला के पौत्र विशाल, तुसार व भुवन ने भी रक्तदान किया।  रक्तवीर मनीष शर्मा ने भी युवा वर्ग को जागरूक करते हुएकहां यदि युवा वर्ग इसी तरीके से रक्तदान के कार्य में सहयोगी बनते रहे तो कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से नहीं मरेगा हमें इसमें बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए।   इस अवसर पर नंदलाल चावला का परिवार देवेंद्र चावला, प्रवीन चावला, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शंकर धूपड़, नगर परिषद प्रतिनिधि भवानी प्रताप, ठा. विक्रम सिंह, पार्षद संदीप यादव, देवराज महता, गिरधारीलाल, एडवोकेट अविनाश सरदाना, एडवोकेट सोहन लाल मक्कड़, ओपी नंदवानी, दर्शन कुमार मिड्डा, गोपाल कृष्ण पोपली, ओमप्रकाश दुरेजा, ओमप्रकाश पोपली, राधा कृष्ण चावला, जगन्नाथ गंभीर, पार्षद अंकुर कौशिक, सुरेश सेन , एडवोकेट मुकेश रहेजा , भानू प्रकाश शर्मा, पार्षद अशोक कामरा, बिशंबर अरोड़ा, नवीन गुप्ता, धर्मेंद्र जिंदल, राजेंद्र शर्मा, अनिल कठपालिया, विकास मेहता, विकास काटपालिया, हरिश नागपाल, पार्षद बिल्लू बादशाह, विजय टुटेजा, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मदन, पार्षद सुभाष तंवर, पूर्व पार्षद हर्षदीप डूडेजा, पुष्पाराज महता, रवि सरदाना, सुरज गांधी, हरिश ठुकराल, संजय गिरधर, अमित महता, संजय सिंगला, विपिन महता, विजय सिंहमार, प्रवीन नारंग, सुरेन्द्र चावला, नरेन्द्र दिवान, राजेन्द्र  बजाज, हीरालाल, अनिल सोलंकी, नारायण दास, कुशल चावला, संदीप अग्रवाल, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल