*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश*
*राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
________________________________
प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही छात्र हित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है ऐसे ही हर वर्ष 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों द्वारा प्रदेश के कोने – कोने में उत्साह से मनाया जाता है।
ऐसे ही इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन तय की गया है। जिसमें की जगह-जगह नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम करवाने जा रही है।
9 जुलाई से विद्यार्थी परिषद सक्रियता से अनेकों आयामों के माध्यम से प्रदेश भर में समाज एवं छात्रों के लिए काम करती आई है और करती रहेगी। जैसे सेवार्थ विद्यार्थी, विकासार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कलमंच, शोध, थिंक इंडिया, खेलो भारत, सविशकार जैसे अन्य आयामों के माध्यम से समाज में काम करना।
प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को अपने अनेकों आयामों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का करता आया है और जैसे कि विद्यार्थी परिषद आज तक समाजहित, छात्रहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है वैसे ही आगे भी करती रहेगी।
