Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

परिवार के साथ-साथ शिक्षा के प्रति दायित्वों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से किया

फोटो। सेवानिवृत्ति पर सुरेश कुमारी को सम्मानित करते हुए।
नारनौल। राजकीय माध्यमिक विद्यालय महरमपुर की मुख्याध्यापिका श्रीमती सुरेश कुमारी 29 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के उपरांत सेवानिवृत्त हो गई। इस उपलक्ष्य में बीती देर शाम को रेवाड़ी रोड स्थित सीएल फार्म में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव एवं डीईओ सुभाष सामरिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्रीमती सुरेश कुमार के पति डा. मक्खन लाल तंवर ने कहा कि इनकी प्रथम नियुक्ति 25 नवंबर 1995 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहमा में हुई थी। इन्होंने परिवार के साथ-साथ शिक्षा के प्रति दायित्वों का भी इन्होंने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाहन किया। वक्ताओं ने कहा कि सुरेश कुमारी अपने जीवन में अनुशासनप्रिय, बेहद ईमानदार निष्ठावान एवं कर्तव्यपरायण रही हैं। समय पर स्कूल पहुंचना और पूरी तनम्यता के साथ बच्चों को पढ़ाने में प्रतिबद्ध रही है। एक श्रेष्ठ मुख्याध्यापक के रूप में भी शिक्षा जगत में इनकी विशेष पहचान मानी जाती है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इनके विदाई एवं सेवानिवृत्ति समारोह में पूर्व बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, प्राचार्य मनीषा यादव, प्राचार्य कंवर सिंह यादव, सेवानिवृत्त प्राचार्य रतनलाल यादव, हैडमास्टर राजकुमार चौधरी, हैडमास्टर दामोदर राव शर्मा, डा. अशोक आहुजा, डा. संतोष आहुजा, सेवानिवृत्त प्राचार्य बीना यादव, सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान अजीत प्रकाश जैन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भिलाई से डा. उदय कुमार, मिसेज यूनिवर्स प्रेरणा धाबर्डे, डा. उत्कर्ष दिल्ली, बीकेएन पॉजीटेक्रीक के प्राचार्य अनिल यादव, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. रामनिवास यादव, पूर्व प्राचार्य डा. सुमेरसिंह यादव, पशुपालन विभाग के पूर्व उपनिदेशक डा. रामौतार यादव व डा. अनिल यादव समेत शिक्षा जगत एवं शहर की अनेक हस्तियां मौजूद रही।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल