Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

किसानों व ग्रामीणों ने ट्यूबवैल कनेक्शन व बिजली सुचारू रूप से न मिलने पर विभाग कार्यालय पर दिया धरना ।

कुरुक्षेत्र,( राणा ), पिहोवा उपमंडल । किसानों व ग्रामीणों ने मिलकर पिहोवा में अम्बाला रोड़ स्थित ग्रामीण बिजली विभाग कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग भ्र्ष्टाचार में लिप्त है,इसीलिए यहां पर किसी का कार्य नहीं होता । भाकियू किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि सरकार द्वारा नए ट्यूबवैल कनेक्शन  किसानों को नहीं दिया जाना भ्र्ष्टाचार की पोल खोलता है। यदि बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो किसान व ग्रामीण कार्यालय पर ताला लगा सकते हैं, लौहार माजरा बाज़ीगर डेरा से आई महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई डेरा-ढाणी स्कीम के अनुसार उनके डेरे पर अभी तक बिजली नहीं पहुँची है ।
 क्या कहना है एसडीओ का
  एसडीओ बिजली विभाग अनिल कल्याण ने बताया कि बिजली ट्रांसफॉर्मर व तार के लिए सरकार के आदेशानुसार ट्रांसफार्मर की राशि विभाग द्वारा ठेकेदार को अदा की जाती है,जबकि अन्य खर्च किसान को जमा करवाना पड़ता है। विभाग ट्रांसफार्मर की राशि जमा करवा देता है इसके बाद ठेकेदार की जिम्मेवारी होती है। उन्होंने बताया जिस ठेकेदार पर इस कार्य की जिम्मेवारी है,वह किसी का फोन ही नहीं उठाता,जिसकी कार्यशैली से विभाग भी नाराज है। वहीं उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से डिफाल्टर लोगों को सरकारी सुविधा नहीं दी जाती। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए एक्सईएन शाहबाद महताब सिंह ( जिनके पास पिहोवा का अतिरिक्त कार्यभार भी है ) ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल