कुरुक्षेत्र । लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस धीरे धीरे जहां संगठन को मजबूत कर रही है वहीं आए दिन नए अधिकारियों के नाम का ऐलान कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की तरफ से किया जा रहा है।
कुरुक्षेत्र के चर्चित वकील एंव समाजसेवी विक्रांत कुंडू को कांग्रेस कमेटी कुरुक्षेत्र जिला विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि विक्रांत कुंडू पुराने कांग्रेसी हैं जो रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। कुंडू की नियुक्ति से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है ।
वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पद्दाधिकारीयों ने दी बधाइयां
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने विक्रांत कुंडू को उनकी नियुक्ति पर बधाइयां दी वहीं कुंडू ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कुमार अरोड़ा का आभार जताया और दावा किया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे।
फ़ोटो कैप्शन : एडवोकेट विक्रांत कुंडू
हरियाणा में बनेगी पुर्ण बहूमत की कांग्रेस सरकार: एडवोकेट कुंडू
राहुल गांधी के मजबूत और युवा नेतृत्व में मिलेगा देश की जनता को हक और इंसाफ, कांग्रेस के झण्डे के नीचे लड़ेंगे मानवता की लडाई
कुरुक्षेत्र जिला कांग्रेस कमेटी लीगल ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई विभाग के नव नियुक्त चेयरमैन विक्रांत कुंडू ने दावा किया कि भाजपा राज में तानाशाही बढ़ी है, कानून और संविधान को ताक पर रखकर सरकार विशेष वर्ग के हित में काम कर रही है। राहुल गांधी के मजबूत नेतृत्व में विपक्ष मजबूत हुआ है, कांग्रेस के झण्डे के नीचे सबको हक और इंसाफ मिलेगा।
एडवोकेट कुंडू ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को धूल चटाकर पुर्णबहूमत की सरकार बनाएगी।