प्रैस नोट
रोहतक।
नशा मुक्ति ,जल संरक्षण और वृक्षारोपण की मुहिम ले कर किसरटीं गांव पहुंचे पूर्व सैनिक।
10 जुलाई बुधवार को निकटवर्ती गांव किसरेटीं के टाइम इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व सैनिक और समाज सेवी कैप्टन जगबीर मलिक , सुंदर लेखन जादूगर सूबेदार ओम प्रकाश सिवाच, और समाज सेवी राजवीर मलिक नशा मुक्त हरियाणा, जल संरक्षण और वृक्षारोपण की मुहिम के साथ कई प्रकार के दर्जनों पौधे लेकर पहुंचे।
स्कूल प्रांगण में पहुंचते ही , स्कूल के डायरेक्टर महावीर सिंह तोमर, प्राचार्य संगीता तोमर, अध्यापक रितु रानी ,सीमा और प्रदीप बजाड़ ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
अभिनंदन के बाद पूर्व सैनिकों की टीम ने विद्यार्थियों को पौधे भेंट किए और विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पौधा लगाने वाले विद्यार्थियों की माता जीओं के नाम से पौधे लगवाएं गए । उन पौधों की देख रेखा करने की पूरी जिम्मेदारी पौधा लगाने वाले विद्यार्थी को दी गई।
वृक्षारोपण करने के उपरांत कैप्टन जगवीर मलिक ने विद्यार्थियों को महारोग नशे की बुराइयां और अवगुणों से अवगत करवाया और जीवन में अच्छा स्वास्थ्य लेकर कामयाब होने के लिए हर प्रकार के नशे से दूर रहने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने विद्यार्थियों और स्टाफ को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने जीवन में जल के महत्व को प्रकाशित करते हुए बताया कि जल ही जीवन है ,जल है तो कल है। कैप्टन मलिक ने जल संरक्षण और जल को प्रदूषण से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी । उन्होंने सभी बच्चों को जल संरक्षण , नदियों तथा नहरों में किसी भी प्रकार का कचरा या कोई भी पदार्थ न डालने की शपथ दिलाई । उन्होंने बताया की अगर इसी प्रकार से जल दोहन और जल प्रदूषण होता रहा तो 2030 तक भारत की कई शहरों में पीने के पानी की जबरदस्त समस्या होगी और करोड़ों लोगों को पलायन करना पड़ सकता है। इस कार्यक्रम के समापन पर विश्व रिकॉर्ड धारी लेखन जादूगर सूबेदार ओमप्रकाश सिवाच ,समाज सेवी कैप्टन जगबीर मलिक,राजवीर मलिक ने छात्रा पायल और पलक को सुंदर लेखन के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया।