IAS Coaching

मानसून से पहले रोहतक शहर में कचरे कीदस्तक शहरके पानी निकासी नाले कचरे से जाम: नागरिकों ने जताई चिंता

प्रेस नोट
रोहतक 23 जून 2024

**कचरे से भरे रोहतक के मुख्य नालों का बहुत बुरा है सूरते हाल,मानसून आने वाला हैं क्या हाल होगा शहर का।
।***
रोहतक शहर इस इलाके का नीचा दबा एरिया माना जाता है थोड़ी सी वर्षा हुई नहीं कि रोहतक की सड़कों पर पानी पानी हो जाता है। मौसम विभाग की सूचनाओं के अनुसार 8 से 10 दिन में हरियाणा में मानसून दस्तक दे देगा ।

ऐसे में जब शहर के सभी मुख्य नालों की हालत बहुत खराब है तो रोहतक शहर की क्या दशा होने वाली है? गोहाना रोड के मुख्य नालों में गंदगी और कबाड़ बुरी तर भरा हुआ है ।

इस पर निगम व प्रशासन ध्यान देना चाहिए ।यही नही शहर के अन्य सभी मुख्य नालों में कचरा बुरी तरीके से भरा पड़ा है अगर बारिश होती है और नालों का यही सूरते हाल रहा तो शहर में पानी के साथ यह कचरा सड़कों पर होगा । जनता के लिए सड़कों को पार करना बड़ा दुखदायक होगा। निगम और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए इन नालों को साफ करवाना चाहिए ।कई इलाकों में सफाई कर्मचारियों ने छोटे नालों को साफ कर कचरा बहार डाला है उसको यथाशीघ्र उठाना होगा। आमजन से भी अपने घरों का कचरा नालों और नालियों में न डाले ताकि आपको वर्षा में मुसीबतों का सामना न करना पड़े।आओ मिलकर प्रशासन से सहयोग करें और नालों की सफाई का इंतजाम करवाएं।
कैप्टन जगवीर मलिक
समाज सेवक
925 5018462

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल