Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से 1 जुलाई को शुरू होगी खाटू श्याम के लिए बस सर्विस : करोडा

कुरुक्षेत्र,(राणा) । बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी है किअंबाला कैंट से कुरुक्षेत्र से वाया 152डी हाईवे होते हुए नारनौल नारनौल से खाटू श्याम सीधी बस सेवा एक जुलाई को शुरू हो रही है,जो सुबह 7:50 पर अंबाला कैंट से चलेगी 8:50 पर कुरुक्षेत्र नया बस स्टैंड से चलेगी, जो पेहवा 152डी हाईवे के कट से 9:20 पर चढ़ जाएगी, जो 152 डी हाईवे के रास्ते होती हुई नारनौल नीम का थाना पाटन पलसाना होते हुए खाटू श्याम जी शाम को 4:00 बजे पहुंचेगी । अगले दिन सुबह खाटू श्याम से 8:00 बजे चलेगी और नारनौल से 11:20 पर 152 डी हाईवे से होती हुई कुरुक्षेत्र आएगी और उसके बाद अंबाला कैंट जाएगी ।

इस बस के चलने से अंबाला कैंट, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र, पेहवा, कैथल, पुंडरी, राजोद, असंध, सफीदों, पिल्लू खेड़ा, जींद, लखन माजरा, जुलाना,रोहतक ,महम, कलानौर, चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, आदि शहरों एवं जिलों के यात्रियों को सस्ते किराए में बाबा खाटू श्याम के दर्शन हो सकेंगे ।

क्योंकि हरियाणा रोडवेज की बस में 152 डी हाईवे से होते हुए कुरुक्षेत्र से बाबा खाटू श्याम का किराया लगभग 450 रुपए है, जो अन्य राजमार्गों की अपेक्षा बहुत सस्ता पड़ता है । इसलिए बाबा का आम भक्त भी इस किराए को अदा कर सकता है और कुरुक्षेत्र वैसे भी धर्मनगरी है यहां के लोग बहुत श्रद्धालु है, बाबा खाटू श्याम के अकेले कुरुक्षेत्र शहर में कई हजारों भक्त हैं जिनकी बार-बार मांग आ रही थी की धर्म नगरी से बाबा खाटू श्याम के लिए सीधी बस चलाई जाए । जो बाबा की दया से और यहां के विधायक एवं मंत्री जी के प्रयास से महाप्रबंधक शेर सिंह ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुरुक्षेत्र शहर के लोगों को सीधी बस सेवा की सौगात दी ।

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पांचाल एवं सचिव रणजीत करोड़ा ने बताया कि भक्त जनों की डिमांड पर यूनियन भी बार-बार महाप्रबंधक से मांग कर रही थी और मंत्री महोदय से भी यूनियन ने बातचीत की थी । इन सभी के सहयोग से कुरुक्षेत्र के शहर वासियों को बाबा के दर्शन करने की जो सौगात मिली है यह बहुत ही सराहनीय कदम है । यूनियन मंत्री महोदय श्री सुभाष सुधा का और महाप्रबंधक  का धन्यवाद करती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल