Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

भिवानी पुलिस ने पेश किया 06 महीने के अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई का लेखा जोखा

भिवानीl

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वरुण सिंगला भा०पु०से०* के निर्देशन में जिला पुलिस भिवानी 01 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक  अवैध हथियार, नशीले पदार्थो, अवैध शराब बेचने वालों, सट्टा खेलने वाले 384 आरोपियों को गिरफतार कर  कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित सफलता हासिल की है। जिनका विवरण इस प्रकार है :–
👉🏻 *शस्त्र अधिनियम :-*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा पिछले 06 महीने में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई है :-
अभियोग अंकित :- 15
गिरफ्तार आरोपी :- 37
बरामदगी का विवरण :-
अवैध पिस्तौल :- 17
कारतूस :- 22
मैगजीन :-  07
👉🏻 *एनडीपीएस एक्ट :-*
 जिला पुलिस भिवानी ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त  कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है :-
अंकित अभियोग :- 29
आरोपी गिरफ्तार :- 47
बरामद नशीले पदार्थ –
गांजा :-  41 किलो 338 ग्राम
हीरोइन : –  95 ग्राम 735 मिलीग्राम
अफीम :-  01 किलो 741 ग्राम
चरस :-  05 किलो 824 ग्राम
👉🏻  *आबकारी अधिनियम :-*
जिला पुलिस भिवानी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालो व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी  अधिनियम संशोधन 2020 के तहत कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है:-
अंकित अभियोग :- 129
गिरफ्तार आरोपी :- 163
बरामद अवैध शराब:-
देसी शराब ठेका :- 6,121 बोतल
अंग्रेजी शराब :- 12,347 बोतल
बीयर:- 14,247
जिला पुलिस के द्वारा 138 लीटर लाहन व कुल 70 बोतल अवैध शराब कच्ची बरामद की गई है।
👉🏻  *जुआ अधिनियम :-*
जिला पुलिस भिवानी ने जुआ एंव सट्टा खेलने वालों व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही :-
अंकित अभियोग :- 49
आरोपी गिरफ्तार :- 137
 बरामद धनराशि :- 10,08,575 रुपए
 *पुलिस अधीक्षक महोदय ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिले में अवैध हथियार, नशा बेचने वाले, अवैध शराब रखने वाले व सट्टा खेलने वाले आरोपियों के लिए जिला पुलिस में कोई जगह नहीं है । पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा सभी प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज उनके क्षेत्र में है ऐसे अपराध करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने वही ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ व सट्टा खेलने, अवैध शराब बेचने या अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है। तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना/ चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112, 01664-242744, 8814011461 पर तुरन्त सूचित करें।*
 पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।
 प्रेस नोट
जिला पुलिस भिवानी
दिनांक 08, जुलाई 2024
*एंटी व्हीकल थैफट स्टाफ ईशरवाल ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से एक देशी पिस्तौल किया बरामद।*
*आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।*
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला पुलिस को जिले में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थैफट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने गांव लुल्ली से एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 07.07.2024 को एंटी व्हीकल थैफट स्टाफ ईशरवाल  के मुख्य सिपाही राजीव अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी मढान चौक मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झुली चौक पर खड़ा हुआ है जिसके पास बिना लाइसेंस के अवैध हथियार है पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते बताएं गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखबीर पुत्र सूरजभान निवासी निमाना, जिला झज्जर हाल रोढा, थाना बहल के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है।*
 आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
 पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।
 प्रेस नोट
जिला पुलिस भिवानी
दिनांक 08, जुलाई 2024
*थाना सदर पुलिस भिवानी ने मादक पदार्थ लेकर आने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा एक मोटरसाइकिल व 935 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।*
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला पुलिस को जिले में मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस भिवानी ने मादक पदार्थ खरीद कर लाने के मामले में एक आरोपी को चांग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 दिनांक 30.04.2024 को थाना सदर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक अमरजीत गश्त पड़ताल ड्यूटी बस अड्डा चांग मोजूद था। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 03 व्यक्ति महम से मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं।
पुलिस टीम के द्वारा महम चांग रोड पर स्थित नाके पर महम की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिये जिनको रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से उतरकर खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस टीम के द्वारा मौके से एक मोटरसाइकिल हुआ नशीला पदार्थ है गांजा बरामद किया गया था।
दिनांक 07.07.2024  को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने मादक पदार्थ लाने के मामले में एक आरोपी को चांग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलू पुत्र सोमबीर निवासी सिसर खास जिला रोहतक के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
 पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल