चंडीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा के परिवहन और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री असीम गोयल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से अंबाला जिले के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बॉर्डर खोलने के लिए मनाने का आग्रह किया।
श्री असीम गोयल ने कहा कि अंबाला जिले की सीमा पर स्थित शंभू गांव के किसानों ने करीब साढ़े पांच महीने पहले अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, जिसके चलते तब से बॉर्डर बंद है। इस बंद के कारण आम लोगों, खास तौर पर व्यापारियों को अपना कारोबार करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को आंदोलनकारी किसानों से बातचीत कर उन्हें बॉर्डर खोलने के लिए राजी करना चाहिए। बॉर्डर खुलने से स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी और व्यापारियों को कारोबार करने में आसानी होगी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन मंत्री को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है तथा शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।