करनाल, 19जून (शिव बत्रा)
श्री खाटू श्याम मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर की ओर से श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन आयोजित किया गया।
इस संकीर्तन में सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, राजेश सिंघला, विनोद गोयल, अनिल गर्ग, रामकरण, कमल शुक्ला ने श्याम बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित की। सुप्रसिद्ध गायक हिमांशु सिंगला, सौरव रसिक, नरेंद्र कौशिक व बिन्नी भैया ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान कर समाबांधा।
भजन गायकों ने भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्याम बाबा के संकीर्तन का आनंद उठाया। जय श्री श्याम, हारे के सहारे की जय के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। वहीं मंदिर की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और छबील लगाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।