Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

अजीत शर्मा NSUI का राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त

**अजीत शर्मा को NSUI का राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया**

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने अजीत शर्मा को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक के पद पर नियुक्त किया है। अजीत की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) प्रभारी NSUI श्री कन्हैया कुमार और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी की स्वीकृति से की गई है।

NSUI में अजीत शर्मा का लंबा सफर रहा है। उन्होंने NSUI के एक आम कॉलेज कैंपस कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा शुरू की। 2019 से 2021 तक, अजीत कुल्लू कॉलेज में दो बार NSUI के कैंपस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे, जहाँ उन्होंने छात्र मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और कई सफल आंदोलनो का नेतृत्व किया। संगठन के प्रति उनकी लगन और कड़ी मेहनत को देखते हुए, 2021 में उन्हें NSUI के राष्ट्रीय परिवीक्षाधीन सह-समन्वयक के रूप में चुना गया।
बाद में 2022 में, अजीत को NSUI का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया। अजीत ने डिग्री कॉलेज कुल्लू से स्नातक और भारतीय पर्यटन एवम यात्रा प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

अजीत शर्मा अपनी नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी NSUI श्री कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष NSUI श्री वरुण चौधरी और राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन श्री विवेक गिरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने संगठन को भरोसा दिलाया है कि वे संगठन को मजबूत करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल