कुरुक्षेत्र,(राणा) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुखी द्वारा स्कूल के प्रांगण में अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने शिरकत की है। इस कार्यक्रम में सैनसन्ज पेपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग निदेशक प्रदीप सैनी विशिष्ठï अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल अल्का छाबड़ा ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।
मुख्यातिथि जिप अध्यक्षा कंवलजीत कौर ने कहा कि जीवन में बड़ा बनने के लिए सपने तो सभी देखते हैं पर उन सपनों को साकार करने के लिए वर्तमान में अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए ताकि हम उन सपनों को प्राप्त कर सकें। हर एक बच्चे को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाना होगा और उसे पेड़ की देखरेख करनी होगी। पर्यावरण के साथ-साथ हमें स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। यह एक मिशन है जिसे स्वयं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हरियाणा अपनी देखरेख में आगे बढ़ाए हुए हैं। यदि आसपास का माहौल स्वच्छ होगा तभी हम स्वच्छ होंगे। हरियाणा सरकार द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है। सभी पात्र लोग इन योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप सैनी ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा की जीवन में वही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है जो अनुशासन को समझता है। अनुशासन में रहते हुए और अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए ताकि वह बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बन सके। अकाऊंट ऑफिसर सत्यभूषण ने भी बच्चों को प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें सतत् मेहनत करनी चाहिए, तभी हम सफल होंगे। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन हिंदी प्राध्यापक डॉ. ईश्वर चंद ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्कूल की तरफ से धन्यवाद किया और उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेहमानों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक सुनील कुमार, रमेश कुमार, रजनीश कौशिक, मेघनाथ, मोहिंदर सिंह, संजय दलेर सिंह, बलबीर कुमार, अमित, वीनू और सोनिया मैडम समिति के नवनियुक्त प्रधान, सदस्य एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।