IAS Coaching

एक-दूसरे के सहयोग बगैर समाज की तरक्की असंभव : श्याम सुंदर सनातनी

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 2 बेटियों की शादी में सहायता कर दिया मानवता का संदेश
भिवानी, 21 जुलाई : समाज की तरक्की कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता। समाज की तरक्की एवं उन्नति के लिए सभी व्यक्तियों को एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी होता है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सहयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद की सेवा करने से बड़ा ओर कोई पुण्य का कार्य नहीं होता। इसी सोच के साथ सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर सनातनी ने अपने संकल्प अनुसार स्थानीय पतराम गेट स्थित गुमान लोहार वाली गली में जरूरतमंद परिवार की 2 बेटियओं की शादी में एक लाख 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता आर्शीवाद स्वरूप दी। गौरतलब होगा कि सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर सनातनी ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहायता किए जाने का संकल्प लिया हुआ है। जिसके तहत उन्हे जब भी किसी जरूरतमंद बेटी की शादी की सूचना मिलती है तो वे सहायता करने पहुंच जाते है। इसी कड़ी में उन्होंने पतराम गेट स्थित गुमान लोहार वाली गली में जरूरतमंद परिवार की 2 बेटियओं की शादी में एक लाख 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की। इस मौके पर श्याम सुंदर सनातनी ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण बेटी का विवाह कराने में असमर्थ लोगों की मदद करना प्रत्येक समर्थ परिवार का फर्ज बनता है, इससे ना कवेल समाज में भाईचारा बढ़ता है, बल्कि लोगों का मानवता पर भी विश्वास बना रहता है।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल