Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

आप लोगों का समर्थन इस बार कुरुक्षेत्र में विकास की एक नई गौरवगाथा लिखेगा : डीडी शर्मा

कल्याण नगर की जनता ने डीडी शर्मा को दिया थानेसर हल्के के विकास और कल्याण का आशीर्वाद ,जन जागरण सभा में उमड़ी भारी भीड़, डीडी शर्मा बोले दो नेताओं ने जमकर जातिवाद और क्षेत्रवाद किया, अब आप सब इंसाफ कीजिये

कुरुक्षेत्र । वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कल्याण नगर में भव्य जन जागरण सभा को संबोधित किया। इस दौरान वार्ड के सैंकड़ों लोगों ने डीडी शर्मा का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान डीडी शर्मा ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि कल्याण नगर के लोगों का हर एक वोट निर्माण थानेसर के लिए कल्याणकारी है । यहां के लोगों ने प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर अभियान में अपनी भूमिका स्पष्ट कर परिवर्तन का संकेत दिया है। उन्होंने उमड़े जनसैलाब का आभार जताया ।

उन्होंने कहा कि यह कोई पैसे से बुलाई गई भीड़ नहीं है। आप लोगों के भरपूर साथ और सहयोग ने पूरे हरियाणा में हलचल तेज कर दी है। 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे लेकिन किसी भी सीट पर इतना भारी जन सैलाब देखने को नहीं मिल रहा है। कुरुक्षेत्र में यह आंधी कर्म के सिद्धांत के अनुरूप है।
यह सब परमात्मा और आप लोगों के आशीर्वाद का ही असर है कि पूरे हरियाणा में अपनी मौजूदगी गूंज रही है।

डीडी शर्मा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा थानेसर के लिए इतना असरदार होगा हमने सोचा भी नहीं था। कल्पनाओं की कसौटी पर खरा उतरूंगा । उन्होंने कहा कि अपना थानेसर नवीनतम नव निर्माण की ओर तेजी से अग्रसर हो ऐसा प्रयास हम करेंगे। डीडी ने कहा कि मुझे यकीन है आप लोगों का समर्थन इस बार कुरुक्षेत्र में विकास की एक नई गौरवगाथा लिखने जा रहा है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल