भिवानी, 1 जुलाई।लोकसभा के एनटीक्सन को देखें तो हरियाणा में काँग्रेस के पक्ष में बदला लहरकी झलक साफ देखी जा सकती है। इसकी झलक लोकसभा चुनाव परिणामों में साफ देखी जा सकती है ये लहरजारी रही तो विधानसभा चुनाव में भी जनता इस भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।ऐसा राजनैतिक पंडितों का मानना है विधानसभा चुनाव में चौ. भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है। इस मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।