IAS Coaching

की आन ,बान और शान के लिए शहीद हुए अपने भाई समुंदर सिंह,की शहादत पर हमें गर्व है।। बलवान हुड्डा

प्रेस नोट
Rohtak 16 जून2024
*** शहीद सेवा दल का गांव सांघी में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद नायक समुंदर सिंह,सेना मेडल की समाधि पर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत!**

**राष्ट्र की आन ,बान और शान के लिए शहीद हुए अपने भाई समुंदर सिंह,की शहादत पर हमें गर्व है। **। बलवान हुड्डा

1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल में लड़ा गया सीमित युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों पर लड़ा गया युद्ध था।इस युद्ध में भारत के 527 योद्धा देश की आन बान शान के लिए कुर्बान हुए। इनमें शहीदों में हरियाणा के 74 और जिला रोहतक के 9 शहीद सैनिक शामिल थे। इन शहीद योद्धाओं को सम्मान देने के लिए समय-समय पर सामाजिक संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।
सम्मान की इसी कड़ी में राष्ट्र प्रेमी सावन सिंह रोहिला और उनके साथी शशि कपूर, अंकित मलिक, दीपक ,हिमांशु, सारिका खान, नवल सिंह ,अतुल और पुनीत ने एक ** कारगिल शहीद सेवादल **का गठन किया है जो कारगिल के युद्ध में हरियाणा के शहीद सैनिकों के गांव में उनके घर और उनकी समाधियों पर जाकर उन वीरों को नमन करते हुए 26 जुलाई को कारगिल में शहीदों की याद में बने युद्ध स्मारक पवित्र गंगा जल से तिलक कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेगा। इस वर्ष शहीद सेवा दल ने 10 मई को सिरसा से अपनी यात्रा आरंभ की थी ।इस यात्रा की एक कड़ी में यह सेवा दल 15 जून शाय को रोहतक के गांव सांघी में कारगिल युद्ध में शहीद नायक समुंदर सिंह की समाधि पर पहुंचा। शहीद के परिवार, शहीद कल्ब के सदस्यों, ग्रामीणों और हरियाणा पूर्व सैनिक संघ सदस्यों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया । इस अवसर पर शहीद सेवा दल ने शहीद समुंदर सिंह के भाई रामफल हुड्डा को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। शहीद सेवा दल ने समाधि स्थल पर शानदार स्टील का पोल स्थापित कर ,शहीद समुंदर सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ,सूबेदार जयपाल सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह, हवलदार धर्मवीर खटकड़, हवलदार नरेश शर्मा ने कारगिल शहीद सेवा दल के सदस्यों को मेडल पहनाकर, उनके राष्ट्र प्रेम के कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर शाहिद समुद्र सिंह के बड़े भाई बलवान सिंह, सत्यवान सिंह,छोटे भाई रामफल हुड्डा ,करनैल सिंह , शहीद क्लब के पदाधिकारी और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।

कैप्टन जगवीर मलिक
प्रवक्ता
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ 9255018462

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल