IAS Coaching

18 दिवसीय रक्तदान शिविर में आज छठे दिन पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान : विनोद पाल होलकर

कुरुक्षेत्र,(राणा) । यूथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी द्वारा हर साल कि तरह इस साल भी 18 दिवसीय रक्तदान शिविर में आज छठे दिन ब्रह्म सरोवर के तट पर बूथ नम्बर 455,56,57, पर सेवाएं दे रहे पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया । इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने बताया कि यह रक्तदान सेवाएं 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक 18 दिवसीय रक्तदान शिविर हर साल की तरह लगाया हुआ है जिसमें देश के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा पिछले 5-6 दिनों में रक्तदान किया गया और जिससे उनको बहुत खुशी मिलती है ।

गीता के उपदेश स्थलीय पर रक्तदान करके बहुत खुशी मिलती हैं कि हमें यहां पर दोनों काम करने का मौका मिल रहा है एक तो हम इस पवित्र तीर्थ के दर्शन होते और हमें घूमने का मौका मिला एवं यहां संस्कार संस्कृति और गीता का उपदेश सुनने का मौका मिला और रक्तदान कर पुण्य का लाभ मिलता है । हमें अपने आप को पुण्य के भागीदारी बने का मौका मिलता है । इस मौके पर कुरूक्षेत्र लोक जननायक हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम की इंचार्ज डॉक्टर रमा,सुमित कुमार, पल्लवी, विनोद पाल होलकर, राजेंद्र ग्रोवर, गुरमेल सिंह ककराला, मनीष राणा ककड़ी, जीत राम, हुकुम चंद, पुर्ण कलसोरा, शेर नंबरदार, रामपाल, सचिन पाल, पोली देवी, रोहित धीमान, सुनील कुमार मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल