Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

विनोद पाल होल्कर ने पाल समाज के प्रमुख लोगों के साथ पंजाब के राज्यपाल महामहिम बनवारीलाल पुरोहीत से की भेंट ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । पंजाब के राज्यपाल महामहिम बनवारीलाल पुरोहीत से पदम श्री डॉ विकास महात्मे पूर्व राज्यसभा सदस्य नागपुर के नेतृत्व में देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पाल होल्कर ने पाल समाज के प्रमुख लोगों के साथ चंडीगढ़ में एक भेंट की! उन्होंने बताया कि महामहिम द्वारा बड़ी ही आत्मीयता से उनसे शिष्ट मंडल से मुलाकात की गई ! जिसमें उनकी ओर से देवी अहिल्याबाई होल्कर का चित्र भेंट कर महामहिम को सम्मानित किया गया! होलकर ने बताया कि हरियाणा, पंजाब,हिमाचल, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड में पाल गड़रिया समाज को अभी तक कोई भी राजनीतिक हिस्सेदारी किसी भी सरकार द्वारा नहीं दी गई! जिससे उनका समाज वंचित है एवं किसी भी सरकार ने समाज की कोई सहायता भी नहीं की!

उन्होंने बताया कि समाज के लोग मेहनत- मजदूरी भेड़- बकरी का पालन कर अपना गुजर बसर करते हैं! जिसमें उन्हें आए दिन बहुत सी यातनाएं सहनी पड़ती हैं भेड़ बकरी को लोग उठा ले जाते हैं और उनकी आज तक कोई सुनने वाला नहीं है! सरकारों में बैठे प्रशासनिक अधिकारी कोई सुध नहीं लेते! जिससे हमें सैकड़ो बार अपने समाज के होनहार युवाओं बंधुओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है! समाज हर तरह से पिछड़ा ओर शोषित जिसकी कही कोई सुनवाई नहीं है! इसके अलावा समाज की राजनीतिक व सामाजिक पकड़ नहीं बन पाई! समाज के युवा बहुत सी ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिनके हम लाभ नहीं ले पा रहे क्योंकि हमारे जाति के साथ भेदभाव रखा जाता है जिससे हमें ना तो एससी कैटेगरी का ही लाभ दिया गया! जबकि समाज घुमंतू जाति में जो केंद्र की लिस्ट में है हरियाणा व पंजाब तथा उत्तराखंड में हिमाचल और जम्मू कश्मीर में कहीं कहीं पर नहीं है!  मैं पिछले 25 वर्षों से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं जिसमें हमारे बच्चे शिक्षित हो वह अपना अधिकार लेने में सक्षम हो !जबकि सरकार ने हम हमें कोई भी ऐसी सुविधा मुहैया नहीं कराई जिसे हम मुख्य धारा में आ सके! इन विषयों को महामहिम राज्यपाल के समक्ष रखा गया! उन्होंने धैर्य पूर्वक हमारी बात सुना!

इस मौके पर पाल गडरिया ,धनगर समाज के कई सदस्य भी इस समय साथ थे। जिसमें हुक्म सिंह, जीत राम, जितेन्द्र कुमार, शेर सिंह , रुलदा राम, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, रामेश्वर, रणजीत सिंह , अवतार गुरमेल सिंह, रणधीर सिंह पाल, बलराज पाल, संतोष राणी, नरेश पाल, पंकज पाल, मेवा पाल सिंह , गुलजार सिंह पाल, राकेशकुमार पाल, रणसिह पाल, विक्रम पाल, शैलेंद्र लोही, शानू पाल, लाभ सिंह,कुलदीप कुमार ,शेर सिंह ,हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह , करनैल सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल