कुरुक्षेत्र । देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने आज सीएम हाउस कबीर कुटीर में अपनी टीम के साथ माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने एवं कुरुक्षेत्र को सीएम सिटी का बनाने पर देवी अहिल्याबाई होल्कर जी का चित्र भेंट किया और शुभकामनाएं दी इस मौके पर प्रदेश सैकटरी हुकुमचंद पाल, खजांची जीतराम, कवरपाल शेखपुरा, रामपाल, पूर्ण चंद कलसोरा, नंबरदार शेर सिंह ,रंजीत पाल, रामेश्वर पाल, विक्रम रसूलपुर, ओमपाल सालेपुर, नंबरदार रामपाल, राम मेहर,रवि बडथल, राज सिंह मौजूद रहे ।
