कुरुक्षेत्र,(राणा) । मंगलवार को पुलिस लाईन में दंगा नियंत्रण बल द्वारा मौक ड्रिल का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र में किया गया। पुलिस की कंपनियों की ओर से दंगा नियंत्रण का अभ्यास अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के निर्देश पर किया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व सीडीआई रविन्द्र सिह ने पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र में जिले के विभिन्न थानों/चौकियों से आए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला ने बताया कि पुलिसकर्मियों को अभ्यास के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने बारें विस्तृत जानकारी दी गई। इस अभ्यास में पुलिसकर्मियों को विधि विरुद्ध भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपकरणों और तकनीकों बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की जवानों को कैन शील्ड, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस गन जैसे उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण का भी अभ्यास किया गया जिसमें वास्तविक समय की परिस्थितियों में दंगा नियंत्रण की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जवानों को दिए गए विशेष प्रशिक्षण का मकसद कम से कम बल का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने से है। इन कम्पनियों को जिला कुरूक्षेत्र में किसी भी तरीके दंगे या धरना प्रदर्शन में बलवा, आंदोलन के साथ धार्मिक, साम्प्रदायिक सहित विभिन्न प्रकार के नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है जो त्वरित कार्रवाई करके जिला में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के इक्विपमेंट चेक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मौक ड्रिल के बाद चीता राइडर्स व डायल-112 की गाडियों को बारीकी से चैक करने के बाद उन्हे जरुरी दिशा निर्देश दिये गये। डायल-112 व चीता राइडर्स पर तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी से सम्बंधित जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।