Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत  जिला ढाई लाख नए पौधों के संग होगा हरा भरा*:-एडीसी हर्षित कुमार*:-

 

  1. *कहा:- डीसी महावीर कौशिक की निगरानी में चल रही हैं प्रशासन की पूरी तैयारियां*:-
  2.  *जिला में 16 अगस्त तक लगाए जाएंगे 2.5 लाख पौधे, जिनकी की जाएगी जीओ टैगिंग*:-
भिवानी,12 अगस्त।
 एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला ढाई लाख नए पौधों के संग हरा भरा होगा।
एडीसी ने कहा कि  डीसी महावीर कौशिक की निगरानी में प्रशासन की पूरी तैयारियां चल रही है। जिला में 13 से 16 अगस्त तक 2.5 लाख पौधे लगा कर,उनकी जीओ टैगिंग की जाएगी।
 एडीसी हर्षित कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए शहरों और गांवों में आम नागरिकों, सरकारी विभागों, ग्राम  पंचायतों, नगर परिषद तथा शिक्षण संस्थाओं की ओर से पौधे लगाने के लिए गड्ढे खुदवा कर पौधारोपण किया जाएगा ।
 उन्होंने कहा कि डीसी महावीर कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में  प्रधानमंत्री कार्यालय के दिशा-निर्देश पर  13 से 16 अगस्त को जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एडीसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला में  2.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो चुकी है। जिला में वन विभाग की ओर से स्कूलों, ग्राम पंचायतों ,आँगनबाड़ी केन्द्रों, जेल विभाग सहित तमाम विभागों को उनकी मांग पर पौधों का वितरण किया जा रहा है। गांवों और शहरों में पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। जिला के समाजसेवी नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में अपनी भागीदारी दे रहे हैं, जिससे कि जिला हरा-भरा बन सके। प्रदूषण व बढ़ते तापमान की समस्या को दूर करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है। इस बात को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक पेड़ मां के नाम से नई मुहिम चलाई है। सावन का महीना नया पौधा लगाने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए 13 से 16 अगस्त तक जिला में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, जल स्वच्छता संगठन, कृषि विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग आदि के कर्मचारी, सरपंच एवं पंच, शिक्षण संस्थान पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जो नागरिक पौधे लगाएंगे, वही उनका पालन-पोषण व देखभाल भी करेंगे, अन्यथा यह अभियान निष्फल हो जाएगा।
 एडीसी ने लोगों से अपने घर-आंगन और आसपास के इलाकों में पौधे लगाने का आह्वान भी किया है।
 बैठक में डीएफओ डॉ.राजेश वत्स ने बताया कि वन मित्रों द्वारा 30000पौधे लगाए जाएंगे जिन पेड़ -पौधो की हाईट 6फिट से ज्यादा होगी उनकी देखरेख भी वन मित्र करेंगे।
 बैठक में डीएफओ डॉ.राजेश वत्स, जिला परिषद सीईओ डॉ.अश्वीर नैन, एसडीम हरबीर सिंह और सभी विभागों के जिला के विभागाध्यक्ष  मौजूद रहे।
 *फोटो कैप्शन*:-
 *एडीसी हर्षित कुमार बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए*
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल