कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला पुलिस ने मारपीट करने व गोली चलाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 कीटीम ने मारपीट करने व गोली चलाने के मामले में आरोपी सुनील कुमार वासी सैनी कालोनी कुरुक्षेत्र व जितेन्द्र उर्फ़ चांदी वासी बारना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके 2 पिस्टल, 4 मैगजीन व 47 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 फरवरी 25 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में हरनेक सिंह वासी मेहरा लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसने सैक्टर 4 कुरुक्षेत्र ऑफिस किराये पर लिया हुआ है । दिनांक 21 फरवरी की रात समय करीब 10 बजे वह अपने ऑफिस में कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ था । उसी समय उसके एक दोस्त के पास फ़ोन आया जिसमे फ़ोन करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौच की। जब उसने उसको फ़ोन पर बोला कि वह उनके साथ गाली-गलौच क्यों कर रहा है तो फ़ोन करने वाले ने कहा कि वह उसके ऑफिस पर आकर उसको बताता है। कुछ समय बाद उसके ऑफिस पर 2/3 लडके आए और आते ही उन्होंने उसके व उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों पिस्टल से उनके ऊपर गोली चलाई जब गोली नही चली तो उसने पिस्टल से उसके दोस्त पर हमला किया। मारपीट के दौरान उसने फिर से उनके ऊपर गोली चलाई जो गोली उसके दोस्त के पैर में लगी। हाथापाई मे पिस्टल नीचे गई उसने व उसके दोस्तों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को फ़ोन करके बुला लिया, दूसरे आरोपी मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना सदर मे मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।
दिनांक 22 फरवरी 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश मे मामले की जांच करते हुए पीएसआई विनय कुमार, उप निरीक्षक शरनजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, मुख्य सिपाही प्रवेश व सिपाही सतबीर की टीम ने मारपीट करने व गोली चलाने के मामले में आरोपी सुनील कुमार वासी सैनी कालोनी कुरुक्षेत्र व जितेन्द्र उर्फ़ चांदी वासी बारना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन व 47 जिन्दा रौंद बरामद किये गए। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar