IAS Coaching

37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 23 से 26 फरवरी तक: नेटबॉल की तीन अलग-अलग चैंपियनशिप के लिए ट्रायल आज : महासचिव बबीता

भिवानी, 17 फरवरी : आगामी 23 से 26 फरवरी तक लडक़े व लड़कियों की 37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप तथा 26 से 28 फरवरी तक तीसरी फास्ट फाईव जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप तथा एक व दो मार्च को पहली जूनियर नेशनल मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में होगा। इन चैंपियनशिपों के लिए ट्रायल प्रतियोगिता 18 फरवरी को श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में होगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता ने बताया कि उपरोक्त चैंपियनशिपों के लिए ट्रायल प्रतियोगिता 18 फरवरी को साय 3 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 37वीं जूनियर नेशनल के लिए 26 फरवरी 2006, तीसरी फास्ट फाइव जूनियर नेशनल के लिए 28 फरवरी 2006 तथा पहली मिक्स जूनियर नेशनल के लिए 2 मार्च 2006 के बाद का जन्म हो, वे ही खिलाड़ी इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। साथ ही 2024-25 नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आए। खिलाड़ी ट्रायल के लिए कोच सुमित व कोच शबनम से सूत्र 8307551727 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह ट्रायल सिलेक्शन कमेटी की देखरेख में किया जाएगा।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल