Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

भारत छोड़ो आंदोलन की 83 वीं वर्षगांठ और नाग पंचमी के पावन पर्व पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ भवन पर हुआ वृक्षारोपण।

*नाग पंचमी और हरियाली तीज जैसे त्योहार हमें प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश देते हैं।** कर्नल रणधीर सिंह मलिक

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए प्रमुख आंदोलन में एक भारत छोड़ो आंदोलन की 83 वीं वर्षगांठ पर 9 अगस्त को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ भवन पर संघ के प्रधान कर्नल आर एस मलिक और उनके साथी पूर्व सैनिकों ने वृक्षारोपण रोपण किया। जिसमें बरगद,नीम, कडी पता पपीता और फूलों के पौधे रोपित किए गए ।इस अवसर पर कर्नल मलिक ने कहा कि हमारे ऋषि महर्षि हमारे कल्याण के लिए हमारे पर्वों और त्योहारों को प्रकृति से जोड़कर पेड़ पौधे लगाने और जीवों के संरक्षण का संदेश देते थे। आज नाग पंचमी है जिसमें नागों की पूजा की जाती है और पेड़ पौधे लगाए जाते हैं तो हमें भी प्राकृतिक संतुलन और

पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर कर्नल राज सिंह बुधवार मेजर साहू, कर्नल नरेश दहिया कैप्टन जगवीर मलिक ,कैप्टन सुरेश कुमार रिसलदार मेजर सुखबीर अहलावत ,सूबेदार जयपाल सिंह ,सूबेदार जीत सिंह ,सूबेदार ओम प्रकाश नरवाल, सूबेदार नरेंद्र सिंह ,सूबेदार ओम प्रकाश सिवाच और हवलदार नरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल