IAS Coaching

रोडवेज कर्मचारियों की समस्या का समाधान करें परिवहन मंत्री : मायाराम उनियाल

कुरुक्षेत्र,(राणा) ।  ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के राज्य प्रधान मायाराम उनियाल महासचिव, बलदेव सिंह मामू माजरा, उपमहासचिव जोगिंदर ढुल, कोषाध्यक्ष रघुवीर पंजाबी, संगठन सचिव अरुण शर्मा, प्रदेश प्रैस प्रवक्ता रणजीत करोड़ा, उप प्रधान सुनील निंबरैन ने संयुक्त बयान में कहा कि 1 अगस्त 2024 को रोडवेज के साझे मोर्चे की हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री वी उमाशंकर जी और प्रधान सचिव और महानिदेशक हरियाणा परिवहन विभाग के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें 32 सूत्रीय मांगों को लागू करने का समझौता हुआ था । जिसमें 9 साल का दिवाली का बकाया बोनस था जिसमें से 2 साल का बोनस बना करके वित्त विभाग को भेज दिया गया था जिसकी फाइल आज भी वित्त विभाग में पड़ी है । आज परिवहन मंत्री श्री अनिल विज के बनने से रोडवेज के कर्मचारियों में खुशी की लहर है और रोडवेज का कर्मचारी अनिल विज जी से उम्मीद लगाए बैठा है की परिवहन मंत्री जी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेंगे और अधिकारियों द्वारा जो उनका शोषण किया जा रहा है उससे निजात दिलाएंगे ।

रोडवेज कर्मचारियों को बोनस दे सरकार 

यूनियन परिवहन मंत्री जी से अनुरोध करती है जैसे पिछली सरकारों में जब से हरियाणा रोडवेज बनी है रोडवेज के कर्मचारियों को दिवाली पर दिवाली मनाने के लिए बोनस मिलता आ रहा है ऐसे ही इस परंपरा को आप भी दिवाली पर बोनस देकर कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाए जिससे रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी दिल से आपको दिवाली की शुभकामनाएं दें क्योंकि रोडवेज ऐसा विभाग है जो दिन रात 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभाते हैं इस बार भी सभी विभागों की दिवाली की 31 अक्टूबर को हरियाणा सरकार ने छुट्टी घोषित कर रखी है लेकिन चालक परिचालक के उस दिन भी रूट पर आने के आदेश जारी कर दिए गए हैं चालक परिचालक अपने परिवार वालों के साथ दिवाली भी नहीं म ना सकते कम से कम उनका बोनस का अधिकार तो बनता है इसलिए यूनियन आपसे उम्मीद करती है कि आप इस दिवाली पर रोडवेज कर्मचारियों को बोनस जरूर देंगे ।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल