कुरुक्षेत्र,(राणा) । शहर भर में जाम ना लगे और यातायात सुचारु रुप से चल सके इसी उद्देश्य को लेकर नेशनल हाईवे की टीम, ट्रैफिक एसएचओ निरीक्षक सुखदेव वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर किए गए अवैध कटो को बंद किया गया ।
जानकरी देते हुए थाना यातायात प्रभारी सुखदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश मे काम करते हुए पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 की टीम वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर किए गए अवैध कटो और अवैध कब्जे को हटाया गया है और साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 से ज्यादा वाहनों के चालान भी किया गये। उन्होने बताया कि सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे की टीम, ट्रैफिक एसएचओ निरीक्षक सुखदेव वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 44 का मुआयना किया गया था। सर्वे के दौरान सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध कट को बंद करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे।
उन्होने बताया कि नेशनल हाईवे पर जगह जगह पर अवैध कट खोले गए हैं, जिनसे हादसे होने का खतरा बना रहता है। वाहन चालक इन अवैध कटों से अचानक ही हाईवे पर आ जाते हैं। अपनी दिशा में स्पीड से आ रहे वाहन चालक को सतर्क होने का भी मौका नहीं मिलता और हादसा हो जाता है। अवैध कटों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है और अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है जिसमे जिला कुरूक्षेत्र के करनाल बोर्डर से अम्बाला बोर्डर तक 7/8 कटो को बंद किया गया तथा बाकी बचे कटो को शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त शहर के बस स्टैंड चौक, मोहन नगर चौक, पेहवा चौंक पेहवा पर अवैध पार्किंग तथा अवैध अतिक्रमण के भी हटाया गया । रेहड़ी पटरी वालों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान 50 से ज्यादा वाहनो के चालान काटे गए हैं। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिससे कि शहर में कहीं भी जाम ना लगे और यातायात सुचारु रुप से चल सके। इसके अलावा इन अवैध ढाबों अथवा खोका का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व कोई आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मध्य नजर यह कार्रवाई की गई है। वहीं लोग अतिक्रमण ना करें इसके लिए उनके द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।