हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने बताया की, व्यापारियों के लिए बनाई गई ऑनलाइन व्यवस्था छोटे- मझौल व्यापारियों व सभी व्यापारियों को परेशान कर रही है। अकेला दुकानदार अपनी दुकान पर व्यापार करने पर मजबूर है ,वह दुकान नहीं छोड़ सकता।
रोज ऐसे कई व्यापारी हैं जिनके बैंकों द्वारा खाते सीज किए गए हैं और समस्या का हल की बजाय उसे बहुत टॉर्चर किया जाता है। कभी थाने जाओ, तो कभी साइबर ब्रांच में जाओ तो कभी एसपी महोदय के पास, स्थानीय प्रशासन के पास इसका कोई समाधान नहीं है। पुलिस विभाग कहता है कि आप ,जहां से ग्राहक ने आपके पैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए हैं ,वहीं प्रदेश या जिले में जाकर थाने में कंप्लेंट लिखवाये।
यदि आपने ग्राहक से ऑनलाइन कोई रुपए लिए हैं, वह पैसा फ्रॉड का है ,तो आपके खाते को सीज कर दिया जाएगा और फिर कम से कम एक या दो साल , पूरे एकाउंट को सीज कर व्यापारी को जगह-जगह धक्के खाने पड़ेगे,चाहे आपके खाते में कितने भी रुपए हो ,आप नहीं निकलवा सकते?
ऐसी हालत में सरकार की तरफ से अपने शहर में कोई मदद नहीं मिल रही। कम पढ़े लिखे छोटे दुकानदार इस मामले में दिन प्रतिदिन खाते सील से परेशान हैं। कई प्राइवेट बैंक में व्यापारी के खाते सीज़ किये गए हैं, बैंक मैनेजर मदद न करने पर , दुकानदार को कई महीनो से धक्के मिल रहे हैं ,सरकार को इस मामले में अवश्य संज्ञान लेना चाहिए ।
ऐसी हालत में सरकार की तरफ से अपने शहर में कोई मदद नहीं मिल रही। कम पढ़े लिखे छोटे दुकानदार इस मामले में दिन प्रतिदिन खाते सील से परेशान हैं। कई प्राइवेट बैंक में व्यापारी के खाते सीज़ किये गए हैं, बैंक मैनेजर मदद न करने पर , दुकानदार को कई महीनो से धक्के मिल रहे हैं ,सरकार को इस मामले में अवश्य संज्ञान लेना चाहिए ।
इसके अलावा एक और अहम मुद्दे की तरफ हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता सरकार का ध्यान ले जाना चाहते है। गुप्ता ने बताया की देश के बाजारों से 2,5,10 ओर 20 रु के नोट गायब होने से बाजारों में छोटे और मध्यम दुकानदारों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे बड़ी समस्या रेहड़ी वालों को, चाय वाला, नाई (बार्बर), मोची, गली मोहल्लों में छोटी दुकानदारों को आज खुदरा रुपया ग्राहक को देने के लिए नही होता जिससे ग्राहक बिना समान लिए बड़े बड़े माल और बड़े शोरूम पर जाकर सामान खरीदता है, जिससे इन छोटे दुकानदारों को अपना रोजगार बचाने के लिए अथक प्रयास करने पड़ रहे हे। हरियाणा व्यापार मण्डल, अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने केन्द्र सरकार से मांग की हे कि वह रिजर्व बैंक पर दबाव डाल कर 5,10,20 के नोटो की नई करंसी छपवा कर छोटे और मझले व्यापारियों को बचाने का काम करे।