Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

धरती को सुंदर बनाने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य करना चाहिए रोपित : पवन मेहरा

डा. बीआर अंबेडकर यूथ सगठन सैंकड़ों पौधों का किया रोपण व वितरण
भिवानी, 21 जुलाई : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए डा. बीआर अंबेडकर यूथ सगठन के प्रधान पवन मेहरा ने रविवार को गांव ढ़ाणी माहु में पौधारोपण व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर प्रधान पवन मेहरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनका संगठन पिछले कई वर्षो से कार्यरत्त है तथा ना केवल पौधारोपण करता है, बल्कि अन्य लोगों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आज गांव ढाणी माहू, जितवानबास, बजीना, धरवानबास, खरियावास, सुंगरपुर, निगाना कला, शिमली में घर-घर जाकर सैंकड़ों पौधो का रोपण व वितरण किया गया। इस दौरान प्रधान ने बच्चों को स्कूलों में पौधारोपण करने व अपने जन्मदिन पर भी पौधारोपण करने के लिए प्रेकरित किया। उन्होंने कहा कि हमे फिजूल खर्चे से बचते हुए धरती को सुंदर बनाने के लिए एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। इसके साथ ही पॉलिथिन का प्रयोग ना करने का आह्वान भी किया। प्रधान ने वन विभाग तोशाम की मदद लेकर इस अभियान को आजीवन तक चलाने का प्रण लिया तथा वन विभाग के कर्मचारी रेंजर ऑफिसर दीपक, मुकेश सोनी, राजकुमार का धन्यावाद किया। इस पौधारोपण अभियान पर विभिन्न गांव के नागरिकों ने प्रधान को माला पहनकर सम्मानित किया और कहा कि पवन अच्छा कार्य कर रहा है। आज के इस अभियान के मौके पर लेंघा गांव के सहकारी बैंक के प्रबंधक उदयपाल तवर ने बताया कि हमें कोरोना कल के समय को याद करना चाहिए कि किस प्रकार हमें ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए।

 

गांव कैरु के मानसिंह व गांव खरियावास के सोमबीर ने संगठन की तारीफ की और मालाओं के द्वारा अपने गांव में स्वागत किया। इस मौके पर बजीना से डा. संजय, मनवीर, नरेश, दिनेश, व कैरु से रमेश रंगा प्रधानाचार्य बाबा मुंगीपा एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स स्कूल, जितवानबास से उदयपाल तंवर, ऋषिपाल तंवर, सुनील तंवर, रिंकू, महेंद्र सिंह, खरियाबास से सोमबीर, धरवानबास से मुकेश, शिमली से सोनू, निगाना से बलजीत नंबरदार, सुनील ग्रेवाल आर्ट्स, अश्वनी और ढाणी माहू से रिछपाल फौजी, कृष्ण, प्रेम मेहरा, डा. संदीप, आकाश, सुरेंद्र, गोवर्धन, वार्ड 11 से पंच संदीप सिंहमार, ठेकेदार चंदूलाल, दिनेश, सुनील, बीडीसी प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल