IAS Coaching

कुरुक्षेत्र ज़िले में हर घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 655 और शहरी क्षेत्र के 201 टयूबलों को किया अपडेट : नेहा सिंह

कुरुक्षेत्र,(राणा) ।  उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के हर घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 655 और शहरी क्षेत्र में 201 टयूबलों को दुरुस्त और अपटूडेट कर दिया गया है। इन टयूबलों के माध्यम से 398 गांव और 5 शहरों में जल की आपूर्ति की जाएगी। अहम पहलू यह है कि पीने के पानी को लेकर अगर किसी भी नागरिक को परेशानी आ रही है तो वह जनस्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर डायल कर सकता है।

उपायुक्त नेहा सिंह ने वीरवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कुरुक्षेत्र जिले में गर्मियों के सीजन में जल आपूर्ति को लेकर अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिला और कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग से बातचीत की है। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गर्मियों के सीजन के दौरान लोगों को निरंतर जल की आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए की गई तैयारियों की फीडबैक लेने के उपरांत कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 398 गांव और कुरुक्षेत्र, लाडवा, शाहबाद, इस्माइलाबाद तथा पिहोवा 5 शहर आते है। इस जिले के गांव में 655 टयूबलों तथा शहरी क्षेत्रों में 201 टयूबलों के माध्यम से उचित क्लोरिनेशन करके स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है।

एसडीओ के नंबर पर भी दे सकते है शिकायत, 24 घंटे होगी आमजन की सुनवाई

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र के अंतर्गत पिहोवा व कुरुक्षेत्र में 2 प्रयोगशालाएं भी है। इन प्रयोगशालाओं में नियमित रूप से पीने के पानी के सैम्पलों की जांच की जा रही है, जहां कहीं भी किसी को पीने के पानी से सम्बन्धित कोई समस्या आती है तो विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001805678 पर सम्पर्क कर सकते है। इस विभाग के मुख्यालय की टोल फ्री सेवा पर 24 घंटे किसी भी समय दर्ज करवाई जा सकती है। इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस समस्या का समाधान करने के लिए बकायदा समय अवधि भी निर्धारित की गई है। इसके अलावा क्षेत्र अनुसार लोगों की पीने के पानी से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के लिए एसडीओ की भी जिम्मेवारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में किसी भी व्यक्ति को पीने के पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

गर्मियों के सीजन में निरंतर पीने के पानी की सप्लाई के लिए एसडीओ की रहेगी निगरानी

जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिला ने कहा कि उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार गर्मियों के सीजन में लोगों को पीने की पानी की कोई समस्या ना आए इसके लिए क्षेत्र अनुसार एसडीओ की जिम्मेवारी तय की गई है। इसके लिए कुरुक्षेत्र, जलापूर्ति व सीवरेज के लिए गुरजिन्द्र सिंह   9416202228, रमेश कुमार 9466017488, लाडवा जलापूर्ति व सीवरेज के लिए विनोद कुमार 9417061843, शाहबाद जलापूर्ति व सीवरेज के लिए सुरिन्द्र कुमार 9812341077,पिहोवा व इसमाईलाबाद जलापूर्ति व सीवरेज के लिए भूपिन्द्र सिंह, जेई 8950895021 की डयूटी लगाई गई है।

शहर के टयूबलों को किया इंटरकनेक्ट

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग ने कहा कि गर्मियों के सीजन में किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए शहर के सभी 201 टयूबलों को इंटर कनैक्ट कर दिया गया है ताकि अगर किसी कारण एक टयूबल की पानी की सप्लाई बंद हो तो उस क्षेत्र में दूसरे ट्यूबवेल से पानी दिया जा सके।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल