भिवानी, 29 सितंबर। विशाखापट्टनम में 24 से 27 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया इन्टर रेलवे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह अकादमी के तीन मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में नूपुर ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक, पुरुष वर्ग में नमन ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व सचिन ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया। अकादमी अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता ने बताया कि तीनों मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आगामी नेशनल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जितेंगे। इन मुक्केबाजों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण को दिया। कोच संजय श्योराण ने बताया कि तीनों मुक्केबाजों ने पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीते हैं। इस अवसर पर डा. नीलम गुप्ता, अकादमी सचिव प्रीतम दलाल, कैप्टन बनी सिंह, सज्जन श्योराण, मुनिया श्योराण, युद्धवीर नाथुवास, सुरेन्द्र हालुवास, सोनिया देवसर, जयभगवान लाडावास, लक्ष्य माक्कड़ ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।