प्रेस नोट
रोहतक 10 जून 2024
पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर के उत्तर में ग्रीन बेल्ट में हजारों पौधे लगाए गए हैं। 10 जून सोमवार को दोपहर लगभग 1,30 बजे हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता वृक्षारोपण प्रेमी कैप्टन जगबीर मलिक अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे कि उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही दूर से देखा कि खेल परिसर के उतर में भयंकर धुआं उठा रहा था। निकट पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गहरे पेड़ों के बीच गिरे सूखे पत्तों में आग लगी है जो तेज हवा के कारण तेजी से फैल रही है ।उन्होंने तुरंत पेड़ की टहनियों तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। वहां पर स्थित एक बिजली ट्रांसफार्मर की तरफ आग तेजी से बढ़ रही थी उन्होंने आग को उधर बढ़ने से रोकने के भरपूर प्रयास करते हुए वहां से गुजर रहे लोगों से चिल्ला चिल्ला कर आग बुझाने में सहयोग करने के लिए अनुरोध करते रहे। लेकिन भारी गर्मी में चलते कोई राहगीर रुक नहीं रहा था। हेलमेट लगाए हुए वे आग बुझाने का प्रयास करते रहे। हवा तथा आग की तीव्रता को देखते हुए उन्होंने तुरंत फोन कर फायर ब्रिगेड को गाड़ी यहां भेजने का अनुरोध किया। फायर ब्रिगेड कार्यालय ने तीव्र कार्रवाई करते हुए 10 मिनट में आग बुझाने वाली गाड़ी यहां भेज दी गाड़ी में आए फायर फाइटर जसवंत सिंह , बलराज और ड्राइवर नरेश ने कुशलता से तीव्र कार्रवाई करते हुए लगभग आधे घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया । फायर ब्रिगेड की इस तीव्र कार्यवाही ने हजारों पौधों को जलने से बचा लिया । फिर भी उनके आने से पहले सैकडौं पौधे आग की भेंट चढ़ गए। अगर कैप्टन मलिक यह कार्यवाही नहीं करते तो नजदीक बने पावर हाउस तक भी आग पहुंच सकती थी। इन फायर फाइटरों ने पावर हाउस को भी आग के खतरे से सुरक्षित किया ।कैप्टन मलिक ने फायर ब्रिगेड की पूरी टीम को इस शानदार कार्रवाई के लिए बहुत-बहुत साधुवाद और धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने प्रशासन व अग्निशमन विभाग से इन युवा फायर फाइटरों को शाबाशी देने का अनुरोध किया ।