Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज के 9 में से 4 टिकट काटने पर समाज में गहरा रोष!

हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज के 9 में से 4 टिकट काटने पर समाज में गहरा रोष!

कुरुक्षेत्र : अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला ने बताया कि 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा 9 प्रत्याशी अग्रवाल समाज से उतारे गए थे, जिसमें से 7 विधायकों ने अपनी सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम किया, और जो प्रत्याशी हार गए वह भाजपा के लिए पूरे 5 साल तन, मन,धन, से समर्पित रहे और आम जन के बीच में रहकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते रहे।
सिगला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हमेशा भाजपा की तरफ अग्रसर रहा और चुनावो में समाज को टिकट देकर दिखाए गए उनके समर्पण की वजह से सदैव भाजपा के साथ जुड़ा रहा और इसी कारण पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट वह नोट देकर समर्थन करता रहा।
लेकिन आज भाजपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में से अग्रवाल समाज के 4 टिकट भाजपा संगठन द्वारा काट दिए गए, जिसमें दो निवर्तमान विधायक और दो विधायक प्रत्याशी हैं, जिसमें पलवल से दीपक मंगला, गुड़गांव से सुधीर सिंगला, सोनीपत से कविता राजीव जैन व सिरसा से प्रदीप हैं, जिसको लेकर पूरे हरियाणा के अग्रवाल वैश्य समाज में गहरा रोष है, और उनका कहना है कि 2019 के चुनावो में जहां भाजपा की 40 सीट आई ,उनमें से अग्रवाल समाज ने भाजपा को 8 सीट जीत मजबूत नेतृत्व दिया, लेकिन भाजपा ने अग्रवाल समाज का कोटा किसी अन्य को देकर पूरे हरियाणा के अग्रवाल समाज के साथ विश्वास घात करने का काम किया है, यदि भाजपा चाहती तो उन विधानसभाओं पर समाज के अन्य प्रत्याशियों को भी खड़ा कर सकती थी लेकिन उनकी नियत समाज के नेताओं को खुद्दे लाइन लगाने की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का पूरा समाज भाजपा द्वारा किए गए इस टिकट वितरण प्रकरण से बहुत रोष में है, और हरियाणा अग्रवाल वैश्य समाज भाजपा से अपील करता है कि वह अपनी टिकट बदले, यदि भाजपा ने टिकट नहीं बदली तो इसका खामियाजा भाजपा को इस चुनाव में देखने को मिलेगा और पूरा हरियाणा का वैश्य समाज बीजेपी के विरोध में वोट देने का काम करेगा।

*

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल