देशवाल खाप के लोकप्रिय एवं मृदु भाषी खाप प्रधान चौधरी शिवधन सिंह देशवाल का 92 वर्ष की आयु में 27 जुलाई को अल्प बीमार के बाद स्वर्गवास हो गया । इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आम व खास लोगों का उनके पैतृक गांव भैयापुर लाढौ़त में उनके निवास पर तांता लगा है। 30 जुलाई को अहलावत खाप प्रधान चौधरी जय सिंह अहलावत,
रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ,सर्वखाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल, नांदल खाप प्रधान डॉक्टर सुरेश नांदल, हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ,प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, हिसार से दलजीत सिंह पंघाल ,डीघल के पूर्व सरपंच मांगेराम अहलावत ,टिटौली से ठेकेदार अनूप कुंडू उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे । 29 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। चौधरी शिवधन देशवाल जी एक सुलझे हुए व जाने माने पंचायती थे। वे बड़े मृदु भाषी और सोच समझकर राय और फैसला देने के लिए जाने जाते थे। सर्व खाप पंचायत में उनका एक विशेषता स्थान था। उनके निधन से सर्व खाप
में एक रिक्तता आ गई है। उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ व 13 वीं की रस्म 4 अगस्त रविवार को उनके आवास पर सुबह 9:00 बजे होगी।