IAS Coaching

नायब सरकार की नई योजना, अब हरियाणा के डेरा/ढ़ाणियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली ।

चंढीगढ । हरियाणा में खेतों या गांव से दूर ढाणियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार (Haryana Govt) के निर्देशानुसार हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा डेरा/ ढाणियों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए ढांचागत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है. योजना के अनुसार, गांव की फिरनी के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले डेरा/ ढाणियों को बिजली कनैक्शन (नजदीकी बिजली आपूर्ति फीडर से) बिजली निगमों द्वारा जारी किए जा रहे हैं.

उपभोक्ता को देना होगा इतना खर्चा

उत्तर हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जहां लाइन की लंबाई फिरनी से 300 मीटर तक होगी, वहां उपभोक्ता को केवल सर्विस कनैक्शन चार्ज ही देने होंगे जबकि बाकि का खर्चा निगम द्वारा वहन किया जाएगा. वहीं, 300 मीटर से अधिक दूरी पर कनैक्शन जारी करने में एलटी/ एचटी लाइन की वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा वहन किया जाएगा.

शिफ्टिंग का खर्चा कम

उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले डेरा/ ढाणियां, जो कृषि फीडर से बिजली सप्लाई ले रहे हैं. अगर गांव के फीडर पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो शिफ्टिंग का खर्चा जमा करना होगा. इसमें भी ट्रांसफार्मर की लागत निगम द्वारा वहन की जाएगी. जहां डेरा/ ढाणियों में मौजूदा बिजली कनैक्शन लकड़ी के खंभों या अस्थायी ढांचे का प्रयोग करके लगाए गए हैं, वहां बुनियादी ढांचा निगम द्वारा अपनी लागत पर लगाया जाएगा.

 

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल