कुरुक्षेत्र । रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के आत्म जैन हाल में जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया। इस उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे फैंसी ड्रेस , कविता वाचन, भाषण व कृष्ण वंदना पर आधारित गीत।
मंच का संचालन गुरशरण प्रीत व निधि अग्रवाल ने किया।
फैंसी ड्रेस में आए नन्हे मुन्ने राधे कृष्ण से महावीर जैन विद्यालय का प्रांगण गोकुलमय प्रतीत हो रहा था । एक राधा और एक मीरा के नृत्य को देखकर आत्म जैन हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य मंजूला गोयल ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और गीता के महत्व के बारे में बताते हुए उसके मार्ग पर चलने का संदेश दिया ।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हरियाणा कला परिषद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या मंजुला गोयल उप-प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा नवमी की छात्रा लक्षिता को 1100 रुपए और अन्य छात्र रितिका, दीक्षिता, आभा, प्रियांशु, गुरुवशंप्रीत ,शिव और आदित्य और राखी मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों कक्षा प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का समापन हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हेया लाल की गूंज के साथ साथ हुआ।