विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ
भिवानी।
रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर स्थित शहीद मदन लाल ढिंगड़ा स्मारक सहित अनेक कार्यो के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये के कार्यो की सौगात दी। उक्त निर्माण कार्य का विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया। सबसे पहले विधायक घनश्याम सर्राफ नेहरू पार्क स्थित शहीद मदन लाल ढिंगड़ा स्मारक पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने नप चेयरपर्सन व शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू करवाया। जिस पर लाखों रुपये खर्च होंगे। इनमें स्मारक के नवीनीकरण के साथ सौंदर्यकरण भी करवाया जा रहा है। इस मौके पर विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज वे आजादी की सांसे ले रहे है। शहीद किसी एक समाज के नहीं बल्कि हर समाज के लिए पूज्जनीय व आदरणीय होते है। शहीदों की स्मृति में समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। उसके बाद विधायक श्री सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सेक्टर 13 स्थित पार्क पहुंचे और वहा पर पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया। उक्त पार्क की चार दिवारी, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, झूल्ले लाइटें आदि लगवाई जाएगी। ताकि सुबह व शाम के वक्त जो लोग घुमने के लिए आते है। वे बीच में बैठ कर कुर्सियों पर आराम कर सके। इसी तरह वैश्य कॉलेज के समक्ष बने तिकौना पार्क के जीर्णोद्धार के कार्य भी शुरू करवाया। इस मौके पर विधायक सर्राफ ने कहा कि नगरपरिषद के तहत शहर के सभी जर्जर पार्को का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। किसी भी पार्क में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ताकि लोग सुबह व शाम के वक्त आराम से घुम सके, व्यायाम कर सके।
शहर की नहीं बचेगी कोई गली कच्ची
बाद में विधायक श्री सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नेहरू कॉलोनी स्तिथ गली में पहुंचे। यहां पर करीब तीन चार गलियों के निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में कोई भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। शहर के लोग उनके पास गली का प्रस्ताव लेकर आए। उस गली का निर्माण कार्य उसी वक्त शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के सौंदर्यकरण में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए शहर के सभी प्रवेश् द्वार पर पाम व फूल वाली बेल लगाई जा रही है। ताकि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को शहर की सुंदरता आकर्षित कर सके।इस मौके पर उनके साथ् पार्षद सुदामा, पार्षद विनोद चावला, पार्षद सुभाष तंवर,पार्षद संदीप यादव, पार्षद सूर्यकांत तंवर, अभिषेक दुग्गल, अशोक कामरा, मनीष गुरेजा, ज्वाहर मिताथलिया, विकास कठपालिया, कृष्णलाल पाहवा, कमल सिंह आदि मौजूद थे।
One attachment • Scanned by Gmail