कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में फिरोज वासी कलंदर चौंक पानीपत व अमित उर्फ़ मित्ता वासी लाठ जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 19 जनवरी 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमर सिंह वासी गणेश कालोनी सलारपुर रोड कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 18/19 जनवरी की रात में किसी नामालूम चोर ने उसके घर से चोरी कर ली है। घर के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अलमारी के अंदर से नगदी व सोने-चांदी के गहने गायब है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई ।
दिनांक 1 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक नवीन राणा, नरेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप कुमार, सिपाही विकास व होमगार्ड गोरव राणा की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में फिरोज वासी कलंदर चौंक पानीपत व अमित उर्फ़ मित्ता वासी लाठ जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar