कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम के पोधे उगाने के आरोपी सज्जन सिंह वासी सैनी डेरा गंगहेडी जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके उसके कब्जा से 8 किलो 740 ग्राम वजनी अफीम के पौधे बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, हवलदार प्रवेश कुमार, सिपाही सतबीर सिंह, विकास कुमार व गाड़ी चालक ईएचसी इश्वेर सिंह की टीम गांव गंगेहडी बस स्टैण्ड पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सज्जन सिंह वासी सैनी डेरा गंगहेडी ने अपने मकान के पास लहसुन की क्यारियों की आड़ में काफी मात्रा मे बिना लाईसैंस व परमिट के अफीम की फसल उगाई हुई है । अगर सज्जन सिंह के मकान पर रेड की जाए तो उसके लहसुन की क्यारियों से अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। सूचना पर पुलिस टीम सज्जन सिंह के मकान पर पहुंची जहां पर लहसुन की क्यारियों में काफी संख्या में अफीम के पौधे खड़े पाए गए । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री निर्मल सिंह उप पुलिस अधीक्षक पेहवा को बुलाया गया।
मौका पर खड़े व्यक्ति से उसका नामपता जिसने पूछने पर अपना नाम सज्जन सिंह वासी सैनी डेरा गंगहेडी जिला कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा सज्जन सिंह वासी सैनी डेरा गंगहेडी के बाड़े से 8 किलो 740 ग्राम वजनी अफीम के पौधे बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना इस्माईलाबाद में नशीला वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक शरनजीत सिंह ने आरोपी धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar