*चंद लोगों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना कार्य आम जनता की सेहत पर पड़ रहे भारी।*
रोहतक के शहर की पूर्वी छोर दिल्ली बाईपास के साथ से गुजरने वाली जवाहर लाल नेहरू ब्रांच और दुल्हेडा सब ब्रांच दोनों नहरों का पानी तेजी से प्रदूषित होता जा रहा है । इन नहरों के किनारे बसे गांवों के लोग इन नहरों में मृत पशु ,मुर्गी, बची पूजा सामग्री , प्लास्टिक बैग और घर का अन्य कचरा बिना सोचे और गैर जिम्मेदारी से नहरों में डालते रहते हैं। जिसके कारण पांच जिलों रोहतक, झज्जर दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ को पीने का पानी मुहिया कराने वाली जवाहरलाल ब्रांच का पानी तेजी से प्रदूषित होता जा रहा है। प्लास्टिक बैग, मृत पशु , पूजा का समान डालने से नहरों का पानी , पीने लायक नहीं रह गया है। वर्तमान में दिल्ली बाईपास स्थित नहरों के पुल पर साइफन के कारण मृत पशुओं और पक्षियों में कीड़े चल रहे हैं ,वहीं कुछ अंधभक्त प्लास्टिक सहित बची पूजा सामग्री और मूर्तियां इन नहरों में रोकने के बावजूद भी डाल कर जा रहे हैं ।
रोहतक में सुनो नहरों की पुकार मिशन टीम हर रोज यहां पर लोगों को यह समझाने में लगी रहती है कि आप लोग इस प्रकार से प्लास्टिक और अन्य सामग्री डालकर इस पीने के पानी को प्रदूषित ना करें । क्योंकि यही पानी आपके घरों में नालों के माध्यम से पहुंच रहा है। प्लास्टिक बैग की माइक्रो प्लास्टिक पानी के माध्यम से पशु पक्षियों और मनुष्य के रक्त में मिल रहीlहै ।
जिसके कारण लोग
टीवी और कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं । हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम कोई भी कचरा ,मृत पशु, पूजा का बचा हुआ सामान नहरों में ना डालें । शुध्द जल के लिए सरकार का सहयोग करें। शुद्ध जल अपनी भावी पीढ़ियों के लिए बचाएं। जल ही जीवन है ।जल है तो कल है । आओ हम सब शपथ लें कि नहरों में किसी भी प्रकार का कचरा, मृत्यु पशु, पूजा सामग्री या मूर्तियां इत्यादि नहीं डालेंगे और जल को संरक्षित और शुद्ध रखेंगे ।