कुरुक्षेत्र,(राणा) । श्री महावीर जैन स्कूल के आत्म जैन हॉल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय मे इस अवसर पर रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।मंच का संचालन कक्षा नौवीं की छात्राएं स्मृति और श्रेया ने किया।स्कूल के सभी छात्रों ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर नमन किया।
विद्यालय की प्राचार्या मंजुला गोयल व उप प्राचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने अपने शिक्षकों के लिए सुंदर कार्ड बनाकर उनके प्रति अपना आदर व प्रेम व्यक्त किया विद्यार्थियों ने कविता वाचन , भाषण नृत्य के द्वारा अपने भाव व्यक्त किए। लघु नाटिका के द्वारा बच्चों ने वर्तमान समय में बच्चों और अभिभावक गणो को फोन से होने वाली हानियों से अवगत करवाया और अपने वर्तमान और भविष्य को संवारने का संदेश दिया । विद्यालय की तरफ से अध्यापकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया ।
सभी शिक्षक गणों ने खूब इंजॉय किया। विद्यालय की प्राचार्या ने संबोधित करते हुए कहां है कि शिक्षक वह है जो हमें अज्ञान के अंधेरे से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर लेकर जाता है और हमारा समय समय पर पथ प्रदर्शन करता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।