IAS Coaching

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भिवानी की जिला कार्यकारणी का हुआ शपथ ग्रहण व बुजुर्ग सम्मान समारोह

समाज उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है: जिला प्रधान राजेश जांगड़ा
भिवानी। 25 अगस्त
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा भिवानी की अाेर से नया बाजार स्थित जांगड़ा धर्मशाला में रविवार काे जिला कार्यकारणी शपथ ग्रहण व बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताैर मुख्य अतिथि खुशी राम जांगिड़ अध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा हरियाणा व उनकी टीम, डाॅ. शेर सिंह जांगिड़ पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा हरियाणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करके की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रधान राजेश जांगड़ा रिवाड़ी खेड़ा ने कहा कि समाज उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाना बहुत जरूरी है जिससे समाज की उन्नति हो सके। मंचासीन मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियाें काे पगड़ी, माल्र्यापण व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस समाराेह में माैजूद प्रत्येक जन काे सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दाैरान सैंकड़ाें की संख्या में जांगिड़ बंधुओं व समाज के गणमान्य नागरिकाें ने शिरकत करके जिला कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह व बुजुर्ग सम्मान समारोह काे यादगार बना दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जांगड़ा, पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद जांगड़ा रिवाड़ी खेड़ा, जिप वाइस चेयरपर्सन सुनीता देवी, रामेश्वर भाखड़िया, उद्याेगपति गजानंद जांगड़ा, एडवाेकेट मीना जांगड़ा, सराेज जांगड़ा, एडवाेकेट राजेश जांगड़ा, एडवाेकेट मुकेश जांगड़ा, बनवारी लाल जांगड़ा बागनवाला, रिटायर्ड एक्सईएन ओमप्रकाश बरनेला, रिटायर्ड हेडमास्टर माेहन लाल जांगड़ा, राजपाल गाेलागढ़, राकेश जांगड़ा काठमंडी, राकेश हसानिया, अनिल जांगड़ा ढाणीमाहूं, रमेश भाखड़िया, रमेश गाैरीपुरिया, जयपाल जांगड़ा काठमंडी, राजेंद्र हलवासिया, जिला भिवानी के ब्लाॅक प्रधान व सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक माैजूद रहे।

– जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ, 200 से अधिक बुजुर्ग व समाज बंधुओं काे किया सम्मानित
मीडिया कोऑर्डिनेटर मयूर जांगड़ा ने बताया कि रविवार काे अायाेजित कार्यक्रम में जिला प्रधान के रूप में राजेश जांगड़ा सहित एडवाेकेट हर्षित कुमार ने महासचिव, संदीप कुमार भाखड़िया सीए ने काेषाध्यक्ष, उपप्रधान, जाेगेंद्र ने सचिव, प्राे. राजकुमार, प्रवक्ता सतीश कुमार ने शिक्षा सलाहकार, मयूर जांगड़ा ने मीडिया कोऑर्डिनेटर, राजेश जांगड़ा ने सहायक मीडिया कोऑर्डिनेटर, संगठन मंत्री व प्रचार मंत्री के रूप में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियाें ने शपथ ली। इस दाैरान 200 से अधिक बुजुर्ग व समाज बंधुओं काे सम्मानित किया गया।

Photo :
भिवानी। खुशी राम जांगिड़ अध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा हरियाणा काे पगड़ी व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करते मंचासीन गणमान्य नागरिक।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल